विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिस्र और इजराइल के विदेश मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर की बातचीत
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को मिस्र और इजराइल के विदेश मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर अलग अलग बातचीत की जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने एवं विस्तार देने को लेकर चर्चा की गई ।
01:06 AM Jan 08, 2022 IST | Shera Rajput
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को मिस्र और इजराइल के विदेश मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर अलग अलग बातचीत की जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने एवं विस्तार देने को लेकर चर्चा की गई ।
Advertisement
मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी के साथ बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने को लेकर आशान्वित हैं ।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी को नव वर्ष पर शुभकामनाएं दी। हमारे राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष होने के अवसर पर यह साल खास है। साथ मिलकर इसे अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने को आशान्वित हूं ।’’
Very pleased to greet FM Sameh Shoukry of Egypt in the New Year.
This year is special, marking 75 years of our diplomatic relationship. Look forward to working together to take it to even greater heights.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 7, 2022
Advertisement
इजराइल के विदेश मंत्री यायिर लापिद के साथ बातचीत का उल्लेख करते हुए जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय और बहुस्तरीय सहयोग को लेकर चर्चा की गई ।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ नववर्ष पर इजराइल के विदेश मंत्री यायिर लापिद के साथ बातचीत हुई । हमारे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के बारे में चर्चा की गई । हमारे राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर आशान्वित हूं । ’’
वहीं, लापिद ने कहा कि दोनों देशों के संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों पक्ष इसे और गहरा बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे ।
Great to talk to APM and FM @yairlapid of Israel in the New Year.
Discussed our bilateral and plurilateral cooperation. Looking forward to marking the 30th anniversary of our diplomatic ties.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 7, 2022
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह अपने मित्र और भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से बातचीत की। दोनों देशों के संबंध और मजबूत हो रहे हैं । हम इसे और गहरा बनाने की दिशा में काम जारी रखेंगे और सहयोग के नये क्षेत्र तलाशेंगे । ’’
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की । उन्होंने इस दौरान अमेरिका, रूस, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, नाइजीरिया, आस्ट्रेलिया, मालदीव, भूटान के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की ।
Advertisement