जयशंकर ने की ऑस्ट्रियाई समकक्ष से मुलाकात; अफगानिस्तान व हिंद-प्रशांत की स्थिति पर की चर्चा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां अपने ऑस्ट्रियाई समकक्ष अलेक्जेंडर शैलेनबर्ग से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत की स्थिति पर चर्चा की।
12:52 AM Jun 03, 2022 IST | Shera Rajput
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां अपने ऑस्ट्रियाई समकक्ष अलेक्जेंडर शैलेनबर्ग से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत की स्थिति पर चर्चा की।
Advertisement
जयशंकर स्लोवाकिया और चेक गणराज्य के दो देशों के अपने दौरे के पहले चरण में बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे।
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रिया के मेरे दोस्त शैलेनबर्ग से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मार्च की यात्रा के बाद से दोनो देशों के द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर गौर किया। हमने यूक्रेन-रूस के संघर्ष और इसके प्रभावों पर उनके दृष्टिकोण की सराहना की। अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत की स्थिति पर भी चर्चा की।’
जयशंकर की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूरोप यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के प्रभावों से जूझ रहा है।
दो से चार जून तक स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में अपने प्रवास के दौरान जयशंकर प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री इवान कोरकोक के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्री ग्लोबसेक-2022 फोरम में भी शामिल होंगे। जयशंकर स्लोवाकिया और चेक गणराज्य में भारतीय छात्रों सहित भारतीय प्रवासियों से भी बातचीत करेंगे।
Advertisement