जयशंकर ने कोविड-19 की चुनौतियों पर विदेश मंत्रियों के समूह की बैठक में भागीदारी की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना वायरस संबंधी चुनौतियों पर अनुभव साझा करने के लिए मंगलवार को विदेश मंत्रियों के समूह की बैठक में भागीदारी की ।
12:09 AM Nov 04, 2020 IST | Shera Rajput
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना वायरस संबंधी चुनौतियों पर अनुभव साझा करने के लिए मंगलवार को विदेश मंत्रियों के समूह की बैठक में भागीदारी की ।
जयशंकर ने कहा कि उन्होंने भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के साथ ही आर्थिक विकास के संबंध में समूह के साथ बातचीत की।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड संबंधी चुनौतियों पर अनुभव साझा करने के लिए विदेश मंत्रियों के समूह की बैठक में भागीदारी कर खुशी हुई । बैठक का आयोजन करने के लिए कनाडा के विदेश मंत्री एफ पी शैंपेन का शुक्रिया। ’’
जयशंकर ने ट्वीट में कहा, ‘‘ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और ब्रिटेन के दृष्टिकोण की सराहना करता हूं। उनके साथ भारत में कोविड-19 संबंधी और आर्थिक विकास के बारे में जानकारी साझा की।’’
Advertisement
Advertisement