जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री के साथ की वार्ता, द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने पर जोर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को कुवैत के अपने समकक्ष शेख अहमद नासेर अल मोहम्मद अल सबा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।
03:02 PM Mar 18, 2021 IST | Ujjwal Jain
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को कुवैत के अपने समकक्ष शेख अहमद नासेर अल मोहम्मद अल सबा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।
Advertisement
कुवैत के विदेश मंत्री 18 घंटे की यात्रा के लिए बुधवार शाम यहां पहुंचे हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया कि बुधवार सुबह विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के साथ कुवैत के विदेश मंत्री अल सबा का स्वागत करके खुशी हुई।
उन्होंने कहा, “ हमारे द्विपक्षीय एजेंडे और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर लाभकारी चर्चा हुई।” जयशंकर ने कहा, “ हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को और आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता करूंगा।”
उन्होंने कहा कि कुवैत भारत को कच्चे तेल और एलपीजी का एक विश्वस्त आपूर्तिकर्ता बना हुआ है। ऐतिहासिक रूप से, भारत-कुवैत के रिश्तों में हमेशा से अहम व्यापारिक आयाम रहा है। भारत लगातार कुवैत के शीर्ष व्यापारिक भागीदारों में रहा है।
वित्त वर्ष 2019-20 में, कुवैत भारत का 10 वां सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता था और उसने भारत की ऊर्जा जरूरतों का लगभग 3.8 प्रतिशत पूरा किया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 में कुवैत के साथ भारत का 10.86 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार रहा।
Advertisement