Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्रीलंका: विदेश मंत्री जयशंकर ने कोलंबो को दी जा रही तेल आपूर्ति का जायजा लिया, इस मसले पर ली जानकारी

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की स्थानीय अनुषंगी लंका आईओसी का सोमवार को दौरा कर पड़ोसी देश को भारत की तरफ से की जा रही तेल आपूर्ति का जायजा लिया।

02:57 PM Mar 28, 2022 IST | Desk Team

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की स्थानीय अनुषंगी लंका आईओसी का सोमवार को दौरा कर पड़ोसी देश को भारत की तरफ से की जा रही तेल आपूर्ति का जायजा लिया।

भारत का पड़ोसी देश और खास मित्र श्रीलंका इस वक्त गहरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में भारत ने अपनी भूमिका निभाते हुए कई तरह से सहायता करने की कोशिश की है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्वजनिक तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की स्थानीय अनुषंगी लंका आईओसी का सोमवार को दौरा कर पड़ोसी देश को भारत की तरफ से की जा रही तेल आपूर्ति का जायजा लिया।  
Advertisement
श्रीलंका के दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा  
श्रीलंका के दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने कोलंबो स्थित लंका आईओसी के परिसर का दौरा कर तेल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान लंका आईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया। भारत ने विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे श्रीलंका की रोजमर्रा की खरीद जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण-सुविधा दी हुई है। इस ऋण का इस्तेमाल अपनी ईंधन जरूरतों को पूरा करने के लिए कर रहा है।  

आईओसी वर्ष 2002 से ही श्रीलंका में कारोबार कर रही है 
इसी क्रम में वह आईओसी से तेल की खरीद कर रहा है, जिसमें लंका आईओसी अहम भूमिका निभा रही है। यह श्रीलंका में सूचीबद्ध अग्रणी तेल कंपनी है। श्रीलंका सरकार ने पिछले महीने आईओसी से 40,000 टन पेट्रोल और इतनी ही मात्रा में डीजल खरीदने का फैसला किया था। लंका आईओसी वर्ष 2002 से ही श्रीलंका में कारोबार कर रही है।
Advertisement
Next Article