Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अर्थव्यवस्था को तेजी से औपचारिक रूप देने के दौर से गुजर रहा भारत: जेटली

NULL

12:45 PM Nov 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय तेजी से आपैचारिक रूप दिये जाने के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस बात को समझा और माना जायेगा। जेटली आज यहां भारतीय स्टेट बैंक के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, इस समय भारत यह देख रहा है कि नकदी आधारित अर्थव्यवस्था किस तेजी के साथ अब औपचारिक तंत्र के दायरे में और डिजिटल आधारित अर्थव्यवस्था बन रही है। भारत किस तरह से खर्च करता है उसमें यह एक बड़ बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटलीकरण का यह दौर उच्च मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से हटाने यानी नोटबंदी के बाद शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, आज हम भारतीय अर्थव्यवस्था में बदलाव की प्रक्रिया के दौर से गुजर रहे हैं। आज से दस से बीस साल बाद जब इस समय के बारे में लिखा जायेगा तो इसे अर्थव्यवस्था को तेजी से औपचारिक रूप देने के तौर पर बताया जायेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान बीमा, म्यूचुअल फंड और प्रारम्भिक शेयर निर्गम (आईपीओ) में धन का प्रवाह तेजी से बढ़ है। उन्होंने कहा कि अब तक जो धन अज्ञात था वह अब औपचारिक अर्थव्यवस्था का बड़ हिस्सा बन रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि इस दौरान लोगों को धन खर्च करने के तौर तरीकों में बदलाव की तरफ बढ़या गया। स्टेट बैंक के बारे में विथ मंत्री ने कहा कि सहयोगी बैंकों के विलय के बाद देश की सभी बैंकिंग गतिविधियों में स्टेट बैंक का 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा है और यह दुनिया के बड़ बैंकों में से एक बैंक बन गया है। बैंक ने अपने कामकाज को उच्च पेशेवराना अंदाज में चलने वाले संस्थान के रूप में बरकरार रखा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article