Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जाखड़ ने भाजपा को नाकामियों के लिए आड़े हाथों लिया

NULL

11:29 AM Sep 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-पठानकोट: लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने रविवार को प्रचार के दौरान विभिन्न स्थानों पर रैलियां करते हुए पठानकोट जिले में वर्करों के साथ क्रमवार बैठकों के दौरान भारतीय जनता पार्टी को केंद्र और पंजाब में उसकी नाकामियों के लिए आड़े हाथों लिया। सुनील जाखड़ पहुंचते ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ जहां रणनीति के तहत बातचीत करते थे वही कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए वह कहते है कि ”मीटिंगे तो होती रहती है, अब काम करने का वक्त है और डट जाओं मोर्चो पर, फतेह हासिल करनी है।” सुजानपुर और भोआ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान ने उनको बाहरी उम्मीदवार ठहराने को पूरी तरह रद्द करते हुये इसको बेतुका बताया और किसानों के कल्याण, विकास और गैर -कानूनी खनन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने कहा कि विनोद खन्ना जिन के निधन हो जाने कारण यह उपचुनाव हो रहा है, भी उसी तरह बाहर के थे जैसे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर लोक सभा क्षेत्र से अरुण जेतली को हराया था। श्री जाखड़ ने कार्यकर्ताओं के सामने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यक्ष नाकामियों और पंजाब में अकाली-भाजपा गठजोड़ के एक दशक के कुशासन का चिट्ठा खोला। उन्होंने आम आदमी पार्टी से किसी तरह के खतरे को पूरी तरह रद्द करते कहा कि इस पार्टी ने पहले ही हार मान ली है। भाजपा की जन विरोधी नीतियों की सख्त आलोचना करते श्री जाखड़ ने कहा कि नोटबन्दी और जी.एस.टी. ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है जबकि डीजल, पेट्रोल और एल.पी.जी. सहित जरूरी वस्तुओं के मूल्य आसमान छू रहे हैं जो कि लोगों के लिए असहनीय व्यवहार है।

केंद्र की मोदी सरकार पर बरसते हुये श्री जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश के निर्माण के लिए किये कार्यो के विपरीत भाजपा सरकार ने देश निवासियों को पीछे की तरफ धकेल दिया है। शानदार जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह उम्मीद जताते हुये श्री जाखड़ ने कहा कि लोग कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाम पर मतदान करेगें जिसने किसानों की कर्जा माफी का ऐतिहासिक कदम उठाने के इलावा कई भलाई स्कीमों शुरू करके पंजाब के लोगों को पुन: तरक्की के राह पर चलाया हैै। श्री जाखड़ ने कहा कि वह यह चुनाव पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किये कार्यो और विकास की बदौलत जीतेगें।

श्री जाखड़ ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने अपनी पार्टी के शासनकाल दौरान किसानों को एक धेली भी नहीं दी जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे के खेती ढांचे को मजबूत करने के लिए कर्जा माफी के इलावा कई अन्य किसान पक्षीय कदम उठाए हैं। उन्होंने अबोहर में प्रस्तावित बागबानी यूनिवर्सिटी का जिक्र करते कहा कि इसका एक केंद्र गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र में स्थापित होगा। इस सीमावर्ती क्षेत्र के मसलों को लोक सभा में उठाने का वायदा करते श्री जाखड़ ने कहा कि वह किसानों, नौजवानों और पूर्व सैनिकों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग का सर्वपक्षीय विकास यकीनी बनाऐंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article