Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जालंधर : मुहल्ला रियाज़पुरा के घर में धमाका, एक की मौत, 3 जख्मी

NULL

01:18 PM Mar 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- जालंधर : जालंधर के सेंट्रल टाऊन के साथ लगते मुहल्ला रियाज़पुरा में एक रिहायशी स्थल पर धमाका होने की खबर है। जहां धमाका हुआ है। उसके एक कमरे में पटाखों और करियाने का सामान जमा किया गया था। धमाका होने के दौरान कमरे में कुछ लोग काम कर रहे थे, अचानक हुए धमाके के कारण कमरे की पूरी छत उड़ गई और छत नीचे आने के कारण कुछ लोगों के नीचे दबे होने की आशंका है। प्राप्त ब्यौरे के मुताबिक खबर लिखे जाने तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 3 अन्य गंभीर जख्मी बताएं जा रहे है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा साहिब के पास बने गली न. 1 के गोदाम में पटाखों के फटने से हुए धमाके से इमारत धराशायी होकर ढह गई। इस हादसे में एक लडक़ी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है। उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वे सभी अवैध रूप से बने इस गोदाम में काम करते थे। बचाव दल व पुलिस अधिकारी प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच गए, पुलिस अन्य लोगों की सहायता से मलबे को हटाकर दबे लोगों की तलाश में जुटी है।

बताया जा रहा है कि गोदाम में तीन चार लोग और दबे हुए हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोदाम में पटाखों के अलावा चाइना डोर के बड़ी मात्रा में गट्टू भी मिल रहे हैं। पास के लोगों को कहना है कि कई सालों से यहां गोदाम बनाकर रखा गया है। दूसरी तरफ दमकल विभाग की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई है। उधर, इस हादसे के कारण गोदाम के पास की दुकानों व घरों के लोगों में भी डर पैदा हो गया है।

स्थानीय लोगों की उंगलियां प्रशासन पर भी सवाल उठा रही हैं कि उन्होंने रिहायशी इलाके में इसकी मंजूरी कैसे दे दी। अगर अवैध रूप से यहां काम चल रहा था तो पुलिस ने चेकिंग क्यों नहीं की? पुलिस के मुताबिक मकान काफी पुराना था, इसकी छत में लक ड़ी के बलियां डाले गए थे। उसी के ऊपर लेंटर डालने के कारण दबाव काफी बन गया था। शायद धमाका होने का भी यहीं कारण है। बता दें कि संगरूर में सुल्लरघराट में भी पटाखों के धमाके का हादसा हो चुका है। उसमें सात लोगों की मौत हुई थी। जबकि लुधियाना में भी पिछले दिनों एक अवैध बिल्डिंग हादसे के दौरान दर्जनों लोग मारे गए थे।

– सुनीलराय कामरेड

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article