टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जालंधर के आईपीएस अधिकारी की मां का दर्दनाक कत्ल, पुलिस तफ्तीश में जुटी

जालंधर के डकोहा में आई.पी.एस अधिकारी सरीन कुमार प्रभाकर की मां के कत्ल किए जाने की खबर प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने गला

06:40 PM Sep 18, 2018 IST | Desk Team

जालंधर के डकोहा में आई.पी.एस अधिकारी सरीन कुमार प्रभाकर की मां के कत्ल किए जाने की खबर प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने गला

लुधियाना-जालंधर : जालंधर के डकोहा में आई.पी.एस अधिकारी सरीन कुमार प्रभाकर की मां के कत्ल किए जाने की खबर प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने गला दबाकर उनकी हत्या की और फिर लूटमार करते हुए फरार होने में कामयाब रहें। सरीन कुमार प्रभाकर इस वक्त पीएपी में एआइजी की जिम्मेदारी संभाले हुए है। जबकि दूसरा बेटा होशियारपुर में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर सेवाएं निभा रहा है।

पीएपी में तैनात एआइजी कंट्रोल रूम सरीन कुमार की बुजुर्ग माता 77 वर्षीय शीला पत्नी रोशन लाल की अज्ञात व्यक्तियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। शीला रानी के पति रोशन लाल 1987 में आतंकवादियों के हाथों शहीद हो चुके है। घटना उस समय चला जब शीला की बेटी प्रवीण कुमारी जो नहरी पटवारखाने में काम करती है, आई लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।

ड्यूटी के दौरान सैनिक द्वारा 2 साथियों को गोलियां मारकर हत्या के बाद खुदकुशी

बार-बार खटखटाने पर जब नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते आकर देखा की माता बेड पर मरी पड़ी है। उसके हाथों की चूड़ीयां, कानों की बालियां गायब है। सूचना मिलते ही एडीसीपी क्राइम गुरमेल सिंह एडीसीपी पीएस भंडाल, सीआइए इंचार्ज अजय कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे।

लूट का लग रहा मामला
डीसीपी क्राइम गुरमेल सिंह ने बताया कि फिलहाल मामला लूट का लग रहा है। दरवाजा अंदर से बंद था जिससे हत्यारा छत के रास्ते आया होगा। अभी जाच की जा रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि हत्यारे ने गला घोटकर उनकी हत्या की और वहा से लूटपाट भी की है। एआइजी सरीन कुमार प्रभाकर इससे पहले पंजाब के आईजी क्राइम थे। अभी उनकी ड्यूटी फिलहाल पीएपी में है। हत्या की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अफसर पहुंच गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article