Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jalandhar: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर लिखे खालिस्तानी नारे, गुरपतवंत पन्नू ने ली जिम्मेदारी

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली

08:32 AM Mar 31, 2025 IST | IANS

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली

जालंधर के फिल्लौर में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर खालिस्तानी नारे लिखे जाने से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर खालिस्तानी स्लोगन लिखे जाने की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। यह घटना फिल्लौर के मंड गांव में सामने आई, जहां शरारती तत्वों ने मूर्ति पर आपत्तिजनक शब्दावली लिखकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इसमें वो कहता हुआ सुना जा सकता है कि फिल्लौर के नंगल में बनी बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी स्लोगन उसकी शय पर लिखा गया है।

Punjab को मिला नया एडवोकेट जनरल, Maninderjit Singh Bedi ने संभाला पदभार

एसएसपी गुरमीत सिंह ने आगे कहा, “यह शरारती तत्वों की साजिश है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। लेकिन पुलिस इस मामले को जल्द ट्रेस कर लेगी और किसी को भी राज्य की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ईद के मौके पर हुई इस घटना के बाद गांव नंगल और आसपास के इलाकों में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मूर्ति पर लिखे स्लोगन को मिटा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से स्थिति और बिगड़ती जा रही है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

दलित समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। दलित समुदाय के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बाबा साहब की मूर्ति का अपमान दोबारा हुआ, तो सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा। समुदाय ने पुलिस को शिकायत सौंपकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक प्रतिनिधि ने कहा, “ईद के पवित्र अवसर पर हम सभी धर्मों के लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही इस घटना के पीछे शामिल लोगों को पकड़ने का दावा कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article