Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

James Anderson 700 wickets : एंडरसन ने रचा इतिहास, ख़ास क्लब में हुए शामिल

12:32 PM Mar 09, 2024 IST | Ravi Kumar

टेस्ट क्रिकेट में James Anderson 700 wickets लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। अपना 187वां टेस्ट मैच खेल रहे 41 वर्षीय एंडरसन ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना 700वां विकेट हासिल किया। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को शुभमन गिल के रूप में अपना 699वां विकेट हासिल किया था।

HIGHLIGHTS

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल दो तेज गेंदबाज शामिल हैं। इस सूची में एंडरसन के बाद उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है। पिछले साल संन्यास लेने वाले ब्रॉड के नाम पर 604 विकेट दर्ज हैं। सभी गेंदबाजों में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708 विकेट) का नंबर आता है। भारत के अनिल कुंबले इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं।


एंडरसन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उम्र बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 194 एकदिवसीय मैच और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल 13 विकेट की जरूरत है। जेम्स एंडरसन का भारत के खिलाफ 700 विकेट लेना कॉफी खास हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में जेम्स एंडरसन के आगे शेन वार्न 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है तो वही पहले नंबर पर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर बने हैं।दोनों ही गेंदबाज स्पिनर हैं जो जेम्स एंडरसन से पहले 700 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। जेम्स एंडरसन को 700 विकेट के इस आंकड़े तक पहुंचने में 188 मैच लगे। वहीं, 700 के आकड़े तक पहुंचने के लिए शेन वार्न को 144 मैच जबकि मुथैया मुरलीधरन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 113 मैच ही लगे थे।

जेम्स एंडरसन तीनों फॉर्मेट में 985 विकेट ले चुके हैं अगर वो 15 विकेट और लेने में कामयाब रहते है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 विकेट झटकने वाले चुनिंदा गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। जेम्स एंडरसन जल्द ही शेन वार्न का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शेन वार्न ने कुल 708 टेस्ट विकेट झटके. एंडरसन अब शेन वार्न से मात्र 8 विकेट दूर खड़े हैं। अगर ऐसा करने में जेम्स एंडरसन कामयाब रहते है तो वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएगें। पहले पायदान पर मुथैया मुरलीधरन है जिनके नाम 800 विकेट दर्ज हैं जबकि दूसरे पायदान पर 708 विकेट के साथ शेन वार्न है। तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन और चौथे नंबर पर अनिल कुंबले (619) है। पांचवें नंबर पर इंग्लैड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड है जिनके नाम 604 विकेट दर्ज है। छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ है तो वही सातवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन है जिनके नाम 527 विकेट हैं। आठवें पायदान पर कर्टनी वॉल्श है जिन्होंने 519 विकेट अपने नाम किए थे। वही, नौवें नंबर पर भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं। उनके नाम 511 विकेट है. दसवें पायदान पर 439 विकेट के साथ डेल स्टेन मौजूद हैं। अगर मैच की बात की जाए तो भारत ने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ बहुत मजबूत करली है। यहां से भारत की जीत सुनिश्चित नजर आ रही है।

Advertisement
Next Article