Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जेम्स एंडरसन का दावा, भारत में विराट-रोहित की जगह भरने का पूरा सामर्थ्य

विराट-रोहित की कमी नहीं खलेगी, भारत में हैं ढेरों प्रतिभाएं

12:56 PM May 14, 2025 IST | IANS

विराट-रोहित की कमी नहीं खलेगी, भारत में हैं ढेरों प्रतिभाएं

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि भारत में विराट कोहली और रोहित शर्मा के जाने से खाली हुई जगह को भरने की क्षमता है। उन्होंने विराट को महान बल्लेबाज बताते हुए कहा कि भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का समूह उनकी कमी पूरी कर सकता है। रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान मिलेगा, जिससे टीम और मजबूत होगी।

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि भारत में ऐसी प्रतिभाएं हैं जो रोहित और विराट के जाने से खाली हुई जगह को भर सकती हैं।

जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में एक करार दिया। एंडरसन ने कहा, “विराट एक महान बल्लेबाज रहे हैं। उनकी कमी टेस्ट फॉर्मेट में निश्चित रुप से भारतीय टीम को खलेगी लेकिन भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह मौजूद है जो उन्हें रिप्लेस करेगा और उनकी कमी की भरपाई करेगा।”

Advertisement

जेम्स एंडरसन ने टॉकस्पोर्ट पर रोहित शर्मा के संन्यास पर कहा, “रोहित के जाने के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान मिलेगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट आईपीएल से नए और आक्रामक युवाओं को टेस्ट फॉर्मेट में जगह दे रहा है। टीम इंडिया टेस्ट में मजबूत हो रही है। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम एक बड़ी चुनौती बनाती जा रही है।”

विराट कोहली ने 12 मई को अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था। विराट बतौर कप्तान और बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में एक बड़ी विरासत छोड़ कर गए हैं। उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रुप में याद किया जाएगा जिसने टेस्ट क्रिकेट को आक्रामकता और जुनून के साथ खेला। विराट ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाए।

भारतीय क्रिकेट टीम को अब रोहित-कोहली के बगैर जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके साथ ही टीम नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र भी शुरू हो जाएगा। एंडरसन ने इस पर कहा, “इस साल इंग्लैंड के लिए अहम साल है और एशेज सीरीज भी खेली जानी है। भारतीय टीम इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों में भी बहुत मुश्किल चुनौती देने जा रही है। भारतीय टीम मजबूत है।”

–आईएएनएस

प्रीति जिंटा ने ग्लेन मैक्सवेल से शादी के मजाक पर ट्रोल को दिया मुँह तोड़ जवाब

Advertisement
Next Article