For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया जेम्स एंडरसन ने

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल समाप्त हुआ। जहाँ इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 85 रन से हराया। इस मैच में इंग्लैंड की जीत के साथ ही दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड बनाया। 40 साल की उम्र में भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से लगातार विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन से विकेटों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैग्राथ को पीछे छोड़ दिया है।

12:02 PM Aug 28, 2022 IST | Desk Team

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल समाप्त हुआ। जहाँ इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 85 रन से हराया। इस मैच में इंग्लैंड की जीत के साथ ही दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड बनाया। 40 साल की उम्र में भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से लगातार विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन से विकेटों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैग्राथ को पीछे छोड़ दिया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया जेम्स एंडरसन ने
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल समाप्त हुआ। जहाँ इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 85 रन से हराया। इस मैच में इंग्लैंड की जीत के साथ ही दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड बनाया। 40 साल की उम्र में भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से लगातार विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन से विकेटों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैग्राथ को पीछे छोड़ दिया है।
Advertisement
जी हाँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एंडरसन ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके और उन तीन विकेटों के साथ ही उन्होंने ग्लेन मैग्राथ के 949 इंटरनेशनल विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। जेम्स एंडरसन अब दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ बन गए है। उनके नाम अब कुल 951 इंटरनेशनल विकेट होगये है। एंडरसन ने यह कमाल 387 मैच की 533 पारीयों में किया है। अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ो की बात करें तो पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन 951 विकेट दूसरे नंबर पर ग्लेन मैग्राथ 949 विकेट और तीसरे नंबर पर वसीम आक्रम 916 विकेट है। इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने एक और उपलब्धि हासिल की, एंडरसन ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 भी पुरे किए। यह 100 विकेट एंडरसन ने 28 मैचों की 50 पारीयों में पुरे किए। इसे पहले जेम्स एंडरसन भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 100 विकेट ले चुके है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके 112 विकेट है और भारत के खिलाफ 139 विकेट।
Advertisement
वहीँ अगर मैच की बात करें तोह दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 151 रन ही बना पाई। उसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स और बेन फोकस के शतक की मदद से 415 बनाकर पारी घोषित की। उसके बाद गेंदबाज़ो के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया और मैच को एक पारी और 85 रन से जीत लिया। एंडरसन के तीन विकेट अलावा ओली रॉबिंसन ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए और बेन स्टोक्स ने दो विकेट। प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बेन स्टोक्स को ही चुना गया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×