W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जामिया प्रदर्शन का चेहरा बनी युवती आतंकी समर्थक है?

जामिया इलाके में रविवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को उनकी कार्रवाई पर घेरने के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर ने एक तरह से आयशा रेना को आंदोलन का चेहरा बना दिया है।

08:20 PM Dec 19, 2019 IST | Shera Rajput

जामिया इलाके में रविवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को उनकी कार्रवाई पर घेरने के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर ने एक तरह से आयशा रेना को आंदोलन का चेहरा बना दिया है।

जामिया प्रदर्शन का चेहरा बनी युवती आतंकी समर्थक है
Advertisement
जामिया इलाके में रविवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को उनकी कार्रवाई पर घेरने के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर ने एक तरह से आयशा रेना को आंदोलन का चेहरा बना दिया है।
Advertisement
Advertisement
आयशा के फेसबुक पेज से पता चलता है कि वह एक पारंपरिक शैली की छात्र कार्यकर्ता नहीं हो सकती है। यह पेज हालांकि अब निष्क्रिय कर दिया गया है।
Advertisement
आयशा ने 31 जुलाई 2015 को किए गए एक पोस्ट में लिखा है, ‘याकूब मेमन, मुझे खेद है। मैं इस फासीवादी देश में असहाय हूं। मैं एक गुड़िया की तरह पछतावा कर सकती हूं।’
जामिया के विरोध का चेहरा बनने के बाद इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था। लेकिन यह पोस्ट उसकी फेसबुक आईडी में कहीं भी दिखाई नहीं देती है।
जब आईएएनएस ने उसी आईडी के माध्यम से उससे संपर्क करने की कोशिश की तो आयशा ने शुरू में जवाब नहीं दिया। बाद में फेसबुक पेज को निष्क्रिय कर दिया गया।
इसके बाद आईएएनएस  ने उसके पति अफजल रहमान से संपर्क किया, जिन्होंने उनके परिवार के खिलाफ घृणित अभियान चलाने के लिए मीडिया व अधिकारियों को दोषी ठहराया।
उनके पति से विशेष रूप से उस पोस्ट की सत्यता के बारे में पूछा गया, जिसमें आयशा ने याकूब मेमन से हमदर्दी जताई हुई थी। इस पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अफजल रहमान ने कहा, ‘मैं किसी भी चीज पर टिप्पणी नहीं करूंगा। यह उस घृणित अभियान का हिस्सा है, जो मीडिया व अधिकारियों द्वारा मेरी पत्नी और दूसरी लड़की के खिलाफ चलाया जा रहा है, जोकि फोटो में हैं।’
जब पोस्ट और इसकी प्रामाणिकता के बारे में फिर से पूछा गया, तो रहमान ने कहा, ‘मैं कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा।’
अफजल रहमान एक पत्रकार हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने आपको ‘एक अधूरा सुलेमानी’ बताया है।
वहीं आयशा रेना की सोशल मीडिया प्रोफाइल कहती है कि वह केरल के कोंडोट्टी की रहने वाली है। उसने खुद को एक छात्रा और यस इंडिया में सचिव के रूप में बताया है। इसके अलावा यहां बताया गया है कि वह फारूक कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक है और फिलहाल दिल्ली में रहती है।
रहमान ने भी एक पोस्ट फेसबुक पर साझा करते हुए रेना को टैग किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हमदर्दी से भरे शब्द लिखे हैं। इस पोस्ट में उनकी पत्नी सुरक्षाकर्मियों को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रही है।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×