Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू-कश्मीर : दो अलग-अलग हमलों में 2 जवान शहीद

NULL

11:11 AM Sep 02, 2017 IST | Desk Team

NULL

जम्मू : कश्मीर में शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में एक बीएसएफ जवान और एक पुलिसकर्मी की शहीद हो गया। पहली घटना पुंछ जिले की है जबकि दूसरी वारदात श्रीनगर के पंथा चौक की है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तानी जवानों द्वारा किए गए स्नाइपर हमले में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार करीब शाम पांच बज कर 45 मिनट पर नियंत्रण रेखा के पार से शत्रुतापूर्ण गोलीबारी में सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) कमलजीत सिंह (50) घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात सिंह का प्राथमिक उपचार किया गया। सेना के एक अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि एएसआई पंजाब के बठिंडा जिले के मलकाना गांव के रहने वाले थे। वह 1988 में बीएसएफ से जुड़े थे। इसके अलावा श्रीनगर के रास्ते में जीवनचौक के पास पुलिस की एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस बस में आठ पुलिसकर्मी थे। उन्होंने बताया कि हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

घायलों को बादामी बाग छावनी में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल किशन लाल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन अन्य ही हालत स्थिर है। आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वाहन बेमीना से जेवान जा रहा था।

Advertisement
Advertisement
Next Article