For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu-Kashmir: जम्मू को पुंछ से जोड़ने वाले NH 144A का निर्माण कार्य जोरों पर

राजौरी में मोटरेबल पुल से 10 गाँवों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

04:01 AM Feb 25, 2025 IST | Himanshu Negi

राजौरी में मोटरेबल पुल से 10 गाँवों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

jammu kashmir  जम्मू को पुंछ से जोड़ने वाले nh 144a का निर्माण कार्य जोरों पर

जम्मू-कश्मीर में नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जोरों पर है। बता दें कि एनएच-44 के साथ अपने जंक्शन से शुरू होकर अखनूर, नौशेरा, राजौरी को जोड़ने वाले और पुंछ में समाप्त होने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 144 ए का निर्माण कार्य जोरों पर है। स्ट्रक्चरल इंजीनियर अरुण ने कहा कि हम दिन-रात काम कर रहे हैं और काम युद्धस्तर पर चल रहा है। हम जल्द से जल्द सड़क को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। 90 प्रतिशत कटिंग पूरी हो चुकी है। बाकी काम आने वाले 7-10 दिनों में पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे जल्द ही काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लगभग 12 पुल हैं जिनका 70 प्रतिशत काम हो चुका है। हम इसी साल काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू से पुंछ की यात्रा 1.5 घंटे कम हो जाएगी। स्ट्रक्चरल इंजीनियर ने कहा कि बीआरओ भी हमारा साथ दे रहा है।

राजौरी में एक मोटरेबल पुल का निर्माण हो रहा है जिससे जिले के नौशेरा को सेरी ब्लॉक से जोड़ेगा साथ ही खराब कनेक्टिविटी से ग्रामीणों की मदद भी करेगा। पुल पूरा होने पर, जिले के 10 गाँवों को जोड़ा जाएगा। पुल ग्रामीणों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, खासकर उन रोगियों को जिन्हें आपातकाल के समय कई किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। ग्रामिणों बताया कि पुल के निर्माण के बाद, यह हमें बहुत सुविधा प्रदान करेगा। यह हमारी यात्रा के समय को कम करेगा और कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×