For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: CRPF ने डोडा में युवाओं के लिए शुरू किया IT साक्षरता कार्यक्रम

डोडा में CRPF ने युवाओं के लिए शुरू किया IT साक्षरता कार्यक्रम

05:50 AM Dec 21, 2024 IST | Aastha Paswan

डोडा में CRPF ने युवाओं के लिए शुरू किया IT साक्षरता कार्यक्रम

जम्मू कश्मीर  crpf ने डोडा में युवाओं के लिए शुरू किया it साक्षरता कार्यक्रम

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 33वीं बटालियन ने शनिवार को भद्रवाह में 30 छात्रों के लिए तीन महीने का बेसिक कंप्यूटर कोर्स शुरू किया। इस पहल का उद्देश्य डोडा जिले में आईटी साक्षरता को बढ़ाना और छात्राओं को सशक्त बनाना है, जिसमें क्षेत्र की लड़कियों को अवसर प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस कोर्स में कंप्यूटर संचालन, एमएस ऑफिस और सुरक्षित इंटरनेट अभ्यास सहित आवश्यक कौशल शामिल हैं। इसका उद्देश्य आईटी शिक्षा में सुधार करना और छात्रों को ऐसे मूल्यवान कौशल से लैस करना है जो बेहतर करियर के अवसरों के द्वार खोलेंगे।

डोडा में शुरू हुआ IT साक्षरता कार्यक्रम

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक नई पहल शुरू की गई है। यह युवाओं के लिए काफी मददगार साबित होगा। बता दें, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 33वीं बटालियन ने शनिवार को भद्रवाह में 30 छात्रों के लिए तीन महीने का बुनियादी कंप्यूटर कोर्स शुरू किया, जिसमें IT साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए डोडा जिले में छात्राओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

कमांडेंट ने छात्रों को बधाई दी

इस अवसर पर CRPF की 33वीं बटालियन के कमांडेंट ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें, 12-सप्ताह का यह कार्यक्रम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों तरह का प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिससे छात्रों को IT के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक और ज्ञान तक पहुंच मिलती है।

छात्रों में से एक, सानिया तबस्सुम ने अपनी कहानी साझा की, जिसमें कम आय वाले परिवार से होने के बावजूद कंप्यूटर के प्रति अपने जुनून को व्यक्त किया। “बचपन से ही मुझे कंप्यूटर में दिलचस्पी रही है, लेकिन मेरे परिवार की आय इतनी कम थी कि मैं कंप्यूटर कोर्स का खर्च नहीं उठा सकता था। CRPF ने मुझे अपने सपने को पूरा करने का मौका दिया है और यह कोर्स मेरे करियर और आत्मविश्वास को बढ़ाने में बहुत मदद करेगा।

युवाओं के लिए एक नई पहल

छात्रा, साइमा मुश्ताक ने कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं एक छोटे परिवार से आती हूं और हमेशा से कंप्यूटर सीखना चाहती थी। CRPF की बदौलत अब मैं अपने सपने पूरे कर सकती हूं। मैं इस पहल के लिए बहुत खुश और आभारी हूं।” प्रशिक्षक सोनिका ने बताया कि इस कार्यक्रम में 12 लड़कियों और 18 लड़कों ने नामांकन कराया है। CRPF कमांडेंट, बीएन अरुण कुमार ने बताया कि यह पहल छात्रों को ऐसे कौशल प्रदान करने के लिए शुरू की गई है जो भविष्य में उनके रोजगार की संभावनाओं को बेहतर बनाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×