W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रुनेई के सुल्तान 5000 km अपना विमान खुद उड़ाकर पहुंचे दिल्ली

NULL

01:33 PM Jan 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

ब्रुनेई के सुल्तान 5000 km अपना विमान खुद उड़ाकर पहुंचे दिल्ली
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सामरोह के मौके पर कई विदेशी मेहमानो को न्योता दिया है। भारत में इंडो आसियान सम्मेलन भी हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए 10 राष्ट्रप्रमुख भारत पहुंचे हैं। यह सभी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सामरोह के मेहमान भी हैं। इन मेहमानों में एक ऐसे भी हैं जो अपने देश से 5000 km भारत तक अपना विमान खुद उड़ाकर पहुंचे हैं।

ब्रुनेई के रईस सुल्तान हसनल बोल्कियाह इस बार वे खास इसलिए हैं क्योंकि वे अपना जहाज खुद उड़ा कर दिल्ली की सरजमीं पर लाए। सुल्तान बोल्कियाह का जंबो जेट विमान जब दिल्ली में उतरा तो देखने वाले हैरान रह गए। बताया जाता है कि क्वीन एलिजाबेथ (II) के बाद सुल्तान बोल्कियाह किसा भी राजशाही घराने में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले शख्स हैं। उनका एयरक्राफ्ट जब दिल्ली पहुंचा तो स्वागत के लिए मौजूद अधिकारीगण हैरान रह गए।

बता दें कि मोदी शासन में 71 वर्षीय ब्रुनेई सुल्तान का यह पहला भारत दौरा है। उन्होंने नई दिल्ली में पीएम मोदी में मुलाकात की।हालांकि इस पर कुछ अधिकारियों का कहना है कि सुल्तान को विमान उड़ाने का शौक है। इससे पहले 2008 और 2012 में जब वे भारत दौरे पर आए थे तब भी वे अपना जहाज खुद ही उड़ा कर लाए थे। बता दें कि उनके विमान के अंदर सभी सुख सुविधाएं मौजूद है।

हालांकि 747-400 जंबो जेट को उड़ाने के लिए उनके पास पायलटों की एक टीम भी है लेकिन ज्यादातर वे खुद ही इसे ऑपरेट करते हैं। बता दें कि पिछले साल 5 अक्टूबर को ही सुल्तान बोल्कियाह ने शासन का अपना 50 वां साल पूरा किया है। इसके अलावा उन्हें और भी कई शौक हैं। उन्हें महंगी लग्जरी कारें खरीदने का शौक है साथ ही वे नायाब कलेक्शन रखने के भी शौकीन हैं। एक समय में उनके पास लग्जरी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन था। कहा जाता है कि उनके महल के अंडरग्राउंट गैराज में 100 से अधिक महंगी गाडियों का कलेक्शन है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×