Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jammu and Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी जारी

02:20 AM Oct 08, 2025 IST | Shera Rajput

Jammu and Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर इलाके में मंगलवार शाम आतंकवादियों और पुलिस दल के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस की कार्रवाई

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ कांडी के बीरंथूब इलाके में हुई है। उन्होंने कहा,

“राजौरी के कांडी पुलिस थाने के बीरंथूब क्षेत्र में आतंकवादियों और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर ली।”

गोलीबारी और तलाशी अभियान

अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब 7:20 बजे ढेरी खातूनी जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानीय पुलिस की एसओजी टीम ने संदिग्धों की गतिविधि की जानकारी मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक पूरे क्षेत्र को कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल आसपास के इलाकों में भी सघन जांच कर रहे हैं।

उधमपुर में भी सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र के धरनी टॉप इलाके में भी सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
यह कार्रवाई स्थानीय लोगों द्वारा तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद की गई।

Advertisement
Advertisement
Next Article