W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में फहराया विदेशी झंडा, दो गिरफ्तार

01:35 PM Jun 24, 2025 IST | Himanshu Negi
jammu and kashmir  श्रीनगर में फहराया विदेशी झंडा  दो गिरफ्तार
jammu kashmir

श्रीनगर पुलिस ने बलहामा इलाके में रात के समय अवैध रूप से विदेशी झंडे फहराने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का मानना है कि यह सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास था। बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका और इजराइल के झंडे लगाए जाने के दृश्य साक्ष्य सहित विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने कई तकनीकों और जमीनी स्तर पर सत्यापन का उपयोग करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान 6-7 संदिग्धों की पहचान की गई और उनसे पूछताछ की गई। लगातार पूछताछ के बाद तीन व्यक्तियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई।

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी

बता दें कि आरोपियों में मोहसिन अली डार, पुत्र अली मोहम्मद, निवासी बलहामा, बिलाल अहमद डार, पुत्र मोहम्मद यूसुफ डार, निवासी डार मोहल्ला, बलहामा और आमिर अली डार, पुत्र मंजूर हुसैन, निवासी खजीर मोहल्ला, बलहामा शामिल हैं। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीसरे को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। इस कृत्य को Jammu and kashmir में जनभावनाओं को भड़काने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और असामाजिक बयानों को फैलाने के लिए जानबाकर किया गया प्रयास माना जा रहा है।

Advertisement

कानूनी कार्रवाई शुरू

बता दें कि कानून के आरोपियों पर प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।श्रीनगर पुलिस जिले में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×