Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू कश्मीर : National Conference ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना की जारी, कौन संभालेगा पार्टी की कामंड

जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है।

04:43 PM Nov 18, 2022 IST | Desk Team

जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है।

जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। चुनाव पांच दिसंबर को होगा, जो पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती भी है।
Advertisement
उमर अब्दुल्ला को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है?
अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक दिसंबर है। इस तरह की अटकलें हैं कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी संरक्षक की तरह जिम्मेदारी निभाएंगे और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जो अभी उपाध्यक्ष हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने आज ऐलान किया कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में नहीं उतरेंगे। लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक कवायद है।’’ फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष बने थे।
मैं अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अब पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहता
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर सादिक ने फारूक अब्दुल्ला के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पुष्टि की है। फारूक अब्दुल्ला ने इस्तीफा देने की वजह भी बताई है। फारूक ने बताया की मैं अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अब पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहता हूँ। 
बता दें, फारूक अब्दुल्ला 85 वर्ष के है। फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में तीन बार मुख्यमंत्री रहे थे।  फारूक जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला के पुत्र है। जम्मू कश्मीर की राजनीति में अब्दुल्ला परिवार का शुरू से दबदबा रहा है।
Advertisement
Next Article