For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Engineer Rashid : 5 साल तिहाड़ में रहने के बाद मिली है बेल, बोले- NDA या INDIA से लेना देना नहीं

03:51 PM Sep 12, 2024 IST
engineer rashid   5 साल तिहाड़ में रहने के बाद मिली है बेल  बोले  nda या india से लेना देना नहीं

Engineer Rashid Got Bail : 5 साल तिहाड़ जेल में रहने के बाद आज इंजीनियर रशीद अंतरिम बेल पर रिहा होने के बाद बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। साथ ही जेल से बहार आने के बाद राशिद ने बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी पार्टी से कोई मतलब नहीं है।

Highlights
. Engineer Rashid को मिली बेल
. 5 साल तिहाड़ में रहने के बाद मिली है बेल
. बोले- NDA या INDIA से लेना देना नहीं

Engineer Rashid को मिली बेल

जेल से बाहर आते ही बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद अंतरिम के इस बयान ने हलचल मचा दी है. वो टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद थे. लेकिन आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए उनको 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी गई है। बता दें कि 5 साल तिहाड़ जेल में रहने के बाद आज इंजीनियर रशीद अंतरिम बेल पर रिहा होने के बाद बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग इंजीनियर रशीद को सुनने पहुंचे, इसमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की दिखी।

Out on bail, Engineer Rashid vows to fight against PM Modi's 'Naya Kashmir  narrative' | Latest News India - Hindustan Times

Engineer Rashid ने भाषण में क्या कहा?

''मैं अपने लोगों को निराश नहीं करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं पीएम मोदी के नया कश्मीर नैरेटिव से लड़ूंगा, जो जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह नाकाम हो गया है...'' जेल से बाहर आते ही बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद अंतरिम के इस बयान ने हलचल मचा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि वो टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद थे। लेकिन आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए उनको 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी गई है।

Engineer Rashid vows to fight Modi's 'Naya Kashmir' narrative after release  from Tihar jail- The Week

Engineer Rashid : राशिद को इससे पहले 2005 में श्रीनगर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा आतंकवादियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में आरोप हटा दिए गए थे। साथ ही अगस्त 2019 में, उन्हें गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।जानकारी के लिए बता दें कि राशिद इंजीनियर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराकर 2,04,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×