Jammu & Kashmir: सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, भारी मात्रा में मिले गोला-बारूद
Jammu & Kashmir: पुंछ (Jammu & Kashmir) जिले में रोमियो फोर्स और एसओजी के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। जिसके बाद सेना ने कसबलारी इलाके के जंगल में विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
Higlights
- Jammu & Kashmir के पुंछ जिले में सेना का सर्च ऑपरेशन
- भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किया बरामद
- विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया
Jammu & Kashmir में सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुंछ जिले में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने पुंछ के कसबलारी इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। बता दे कि रोमियो फोर्स और एसओजी के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के बाद सेना ने कसबलारी इलाके के जंगल में विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
पहले भी हो चुके है इन आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त अभियान में पुंछ के मेंढर इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और पिस्तौल और ग्रेनेड जब्त किया था। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "इससे लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे आतंकी साजिश को बड़ा झटका लगा है।" सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ने पोस्ट में जानकारी दी कि ठिकाने के अंदर तीन पिस्तौल, छह मैगजीन, 9 मिमी गोला बारूद के 64 राउंड और चार ग्रेनेड भी बरामद किए गए।
Jammu & Kashmir में सेना को मिले भारी मात्रा में ये हथियार
जम्मू क्षेत्र में आतंक के खिलाफ अथक अभियानों को जारी रखते हुए भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान में एक ठिकाने से विदेशी चिह्नों वाली 03 पिस्तौलें, 06 मैगजीन, 9 मिमी गोला बारूद के 64 राउंड और 04 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।" बता दे कि "मेंढर सेक्टर में," सेना की व्हाइट नाइट कोर तैनात की गयी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।