Jammu Kashmir Accident : डोडा में 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 36 की दर्दनाक मौत
जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास ढलान से लगभग 250 मीटर नीचे गिर गई। इस बस में कुल 40 लोग सवार थे और खबर लिखे जाने तक 36 लोगों की मौत होने की दुखद जानकारी मिल रही है। सुचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव अभियान चला रही है।
250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिरी बस
पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एक बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास ढलान से लगभग 250 मीटर नीचे गिर गई। इस बस में कुल 40 लोग सवार थे और खबर लिखे जाने तक 36 लोगों की मौत होने की दुखद जानकारी मिल रही है। सुचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव अभियान चला रही है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एक बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई।' ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।