For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu & Kashmir Assembly Elections : भाजपा ने 44 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

11:18 AM Aug 26, 2024 IST
jammu  amp  kashmir assembly elections   भाजपा ने 44 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Jammu & Kashmir Assembly Elections : जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने सोमवार को जारी किए गए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए 15 सीटों पर, दूसरे चरण में चुनाव वाले 10 सीटों पर और तीसरे चरण में चुनाव वाले 19 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

Highlight : 

  • जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची 
  • उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में चुनाव के लिए 15 सीटों पर  उम्मीदवारों के नाम घोषित
  • दूसरे चरण में चुनाव वाले 10 सीटों पर और तीसरे चरण में चुनाव वाले 19 सीटों पर नाम घोषित

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

mp assembly election bjp second candidate list who will fight against kamalnath कमलनाथ के खिलाफ BJP ने चुन लिया 'योद्धा', MP में 36 और सीटों पर नाम हो गया फाइनल, मध्य प्रदेश

बता दें कि भाजपा ने पाम्पोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शौपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, भदरवाह से दिलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, रामबाण से राकेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट, हब्बाकदल से अशोक भट्ट और रियासी से कुलदीप राज दुबे को उम्मीदवार घोषित किया है।

जानें, भाजपा ने किन उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर

Jammu-Kashmir BJP Candidates- BJP ने विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा की; जम्मू -कश्मीर चुनाव के लिए 44 सीटों पर टिकट बांटें

पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो, भाजपा ने श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली. मेंढर से मुर्तजा खान, नगरोटा से देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत, छम्ब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को हुई भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई थी।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होगा विधानसभा का चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। राज्य में पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होना है। वहीं दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×