Jammu-Kashmir: डोडा आतंकी हमले में बड़ा एक्शन, आतंकियों के 4 सहयोगी हुए गिरफ्तार
Jammu-Kashmir: डोडा में आतंकियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन। डोडा जिले में अलग-अलग आतंकी हमलों के सिलसिले में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आतंकियों के चार मददगार को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी पुलिस ने दी है। डोडा जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए थे।
Highlights
- डोडा आतंकी हमले के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन
- आतंकियों के चार सहयोगियों को किया गिरफ्तार
- जम्मू में 1 जनवरी से अब तक 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए है।
पुलिस ने जून और जुलाई में हुए हमलों के मद्देनजर आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों (OGW) के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि गंडोह थाने में 12 जून को भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून और गैर कानून गतिविधियां निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने 4 सहयोगियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आगे कहा कि उसके बाद 18 और 20 जून को OGW मुबाशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया। वे अभी भद्रवाह जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने बताया कि 26 जून को गंडोह पुलिस स्टेशन में एक और FIR दर्ज की गई और 14 जुलाई को शौकत अली को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि वह पुलिस हिरासत में है और जांच में प्रगति के साथ ही और गिरफ्तारी हो सकती हैं।
जम्मू में 1 जनवरी से अब तक हुए आतंकवादी हमलों में सेना के एक कैप्टन सहित 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं और 10 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 55 लोग घायल हुए हैं और 5 आतंकवादी मारे गए हैं। जम्मू में हाल ही में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।