Jammu Kashmir : 10 मतगणना केंद्रों पर होगी जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीट की गिनती
Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए 10 मतगणना केंद्र बनाएं गए है। आज यानी चार जून को देश के बाकी सीटों के साथ ही प्रदेश की पांच सीटों पर गिनती शुरू होगी। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की छह लोकसभा सीटों में उधमपुर और लद्दाख के परिणाम सबसे पहले आएंगे। शेष चार सीटों जम्मू, अनंतनाग-राजोरी, श्रीनगर व बारामुला के परिणाम आने में वक्त लग सकता है।
Highlight :
- स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू
- 2000 से 2500 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात
सबसे पहले आएंगे परिणाम
जम्मू कश्मीर की पांच लोकसाभा सीटों के लिए 10 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से एक दिल्ली में स्थापित किया गया है, जहां कश्मीर घाटी से बाहर रह रहे कश्मीरी विस्थापितों द्वारा किए गए वोटों की गिनती होगी। हालांकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की छह लोकसभा सीटों में उधमपुर और लद्दाख के परिणाम सबसे पहले आएंगे। शेष चार सीटों जम्मू, अनंतनाग-राजोरी, श्रीनगर व बारामुला के परिणाम आने में वक्त लगेगा। हालांकि, रुझान तो मिलने लगेंगे लेकिन परिणाम की घोषणा में समय लगेगा। कारण इन चारों सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक है। ऐसे में दो ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है।
केंद्र के बाहर धारा 144 लागू
लोकसभा चुनाव में जम्मू संसदीय सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 2000 से 2500 कर्मियों को मतगणना के लिए लगाया गया है। इसकी जानकारी जम्मू सीट के रिर्टनिंग अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने दी है। इसके अलावा मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू की गई है। जोकि 5 जून तक रहेगी। इसके पहले सोमवार को सुबह जिला उपायुक्त सचिन कुमार ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके एजेंटों के साथ बैठक कर जरूरी हिदायतें जारी की। ताकि मतणगना के वक्त किसी को कोई दिक्कत ना आएं।
स्ट्रांग रूम को कड़े सुरक्षा घेरे में
लोकसभा चुनाव में जम्मू संसदीय सीट पर होने वाली मतगणना को लेकर स्ट्रांग रूम को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज जम्मू में मतगणना होगी। पुलिस के तमाम अधिकारी निजी तौर पर स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर से लेकर अंदर तक सुरक्षा घेरा बनाया गया है। भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। जहां तक की मतगणना केंद्र के आसपास के 200 मीटर तक क्षेत्र में भी पुलिस की तैनाती की गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।