Jammu & Kashmir: सुबह-सुबह लद्दाख में कांपी धरती, 4 तीव्रता से आया भूकंप
Jammu & Kashmir: आज भारत में सुबह-सुबह लद्दाख में भुकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
Highlights
- सुबह-सुबह लद्दाख में कांपी धरती
- 4 तीव्रता से आया भूकंप
- ह करीब 5. 49 पर भुकंप के झटके महसूस किए
भारत में आज सोमवार को सुबह- सुबह धरती कांपने लगी। लद्दाख में सुबह करीब 5. 49 पर भुकंप के झटके महसूस किए गए थे। NCS ने कहा कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 35.93 एन और देशांतर 73.95 ई पर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
NCS ने एक्स पर पोस्ट किया, "एम का ईक्यू: 4.0, दिनांक: 20/05/2024 05:49:01 IST, अक्षांश: 35.93 एन, लंबाई: 73.95 ई, गहराई: 10 किमी, स्थान: लद्दाख।"
लद्दाख में आज यानी सोमवार को ऐसे वक्त में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जब वहां आज वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के लिए लद्दाख में सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा।
फिलहाल इस भुकंप में किसी को भी मालहानि की खबर सामने नहीं आई है।
(Input From ANI)
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।