Jammu-Kashmir: बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों बीच मुठभेड़, फंसे दो आतंकी
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के अरागम इलाके के गुरिहाजन में रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
Highlights
- जम्मू-कश्मीर में चलाया गया सर्च ऑप्रेशन
- आतंकवादियों और सुरक्षाबलों बीच मुठभेड़
- मुठभेड़ में 2 पर पाया कब्जा
व्यापक तलाशी अभियान चला
सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार रात में बांडीपोरा जिले के अरागाम इलाके को संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने पर घेर रखा है। इलाके में सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बताया कि 13 RR के एक गश्ती दल को अरागाम में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं।
मुठभेड़ में दो आतंकवादी फंसे
मुठभेड़ में दो आतंकवादी फंसे हुए हैं। फायरिंग रोक दी गई है। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में चार आतंकी हमलों के बाद अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।