अमरनाथ यात्रा से लौट रहे जबलपुर के श्रद्धालु मौत, जांच में जुटी पुलिस
Jammu & Kashmir: अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालु की हृदयगति रुकने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। श्रद्धालु राजकुमार तिवारी जम्मू में एक होटल में रुके हुए थे। वह जबलपुर में ओम कला मंदिर लालमती चंद मणि द्वारका प्रसाद मासेर वार्ड के रहने वाले थे।
Highlights
- अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु के साथ हुआ हादसा
- हृदयगति रुकने से उसकी मौके पर मौत
जबलपुर के श्रद्धालु की हादसे में मौत
अमरनाथ धाम की तीर्थयात्रा पूरी कर जम्मू पहुंचे मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। श्रद्धालु राजकुमार तिवारी जम्मू में एक होटल में रुके हुए थे। वह जबलपुर में ओम कला मंदिर, लालमती चंद मणि द्वारका प्रसाद मासेर वार्ड के रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच में जुटि पुलिस
बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद राज कुमार गत शनिवार को जम्मू आ गए थे। रविवार को अपने दोस्त मयंक श्रीवास्तव के साथ सर्कुलर रोड से घूमने जा रहे थे। इसी दौरान वह अचेत होकर गिर पड़े। उ
सके दोस्त ने उन्हें जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। इसके साथ ही श्रद्धालु की मौत की सूचना जम्मू के पीर मिट्ठा थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शव को अभी अस्पताल के शवगृह में ही रखा गया है। साथ ही स्वजन को सूचित कर दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।