Jammu & Kashmir: पाक की आग LOC पार, दर्जनों बारूदी सुरंगें फटीं, अलर्ट जारी
Jammu & Kashmir: शुक्रवार देर रात पीओजेके की तरफ से लगी आग शनिवार तड़के नियंत्रण रेखा के इस पार पहुंच गई। ये आग मेंढर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बालाकोट सेक्टर में लगी थी। आग ने भारतीय क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के आस-पास के कई किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। ये बिस्फोट दुश्मन की घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों में आग से विस्फोट हो रहे हैं।
Highlights
- पीओजेके की तरफ से लगी आग नियंत्रण रेखा के पार पहुंची
- मेंढर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बालाकोट सेक्टर में लगी थी आग
- दुश्मन की घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों में आग से विस्फोट हो रहे
- सेना आधुनिक हथियारों से लैस होकर कर रही गश्त
आग से वन्य जीवों का हुआ भारी नुकसान
आग ने भारतीय क्षेत्र (Jammu & Kashmir) में नियंत्रण रेखा के आस-पास के कई किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। नियंत्रण रेखा के उस पार से बढ़ रही आग को रोकने के लिए सेना पहले से ही सतर्क हो गई थी लेकिन आग से बड़ी संख्या में वन्य जीवों के साथ वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। सूत्रों की माने तो शाम तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। बता दे की नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी सेना की मदद से इस प्रकार आग लगाने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है ताकि हमारा (India) बारूदी सुरंगें तबाह हो जाएं और आतंकी सुरक्षित घुसपैठ होने में सफल हो पाए।
कड़ाके की ठंड में भी सेना ने चलाया तलाशी अभियान
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना ने कड़ाके की ठंड में भी सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रही है। साथ ही नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में आधुनिक हथियारों से लैस होकर न सिर्फ गश्त कर रहे हैं बल्कि पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों से आने वाले नालों पर विशेष पैनी नजर रखने के साथ एंबुश लगा रहे हैं। घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए इस प्रकार की चौकसी बरती जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।