कठुआ आतंकी पर जांच तेज, NIA ने संभाली कमान
Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हुए घातक हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की एक टीम वहां पहुंच गई है। 8 जुलाई को बदनोटा गांव के पास हुई इस घटना में एक जुनियर कमीशन अधिकारी समेत पांच सैन्यकर्मी ने अपनी जान गवां दी।
Highlights
- आतंकी हमले की जांच का जिम्मा NIA को मिला
- एजेंसी की स्पेशल टीम पहुंची कठुआ
- हमले की जांच में दिखी तेजी
NIA को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
कठुआ में सैन्य वाहनों पर हुए आतंकी हमले की जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एनआईए भी सहयोग करेगी और इसी के चलते केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी एक विशेष टीम को कठुआ पहुंच चुकी है। वहीं आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबलों का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा और कठुआ के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर ऊधमपुर के बसंतगढ़ तक जंगल व पहाड़ में छापेमारी की गई।
एजेंसी की स्पेशल टीम पहुंची कठुआ
सुरक्षाबल कठुआ के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर ऊधमपुर के बसंतगढ़ तक जंगल व पहाड़ छान रहे हैं। सर्च आपरेशन में सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) और पैरा कमांडो भी जुटे हैं। हेलीकाप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है, हालांकि देर शाम तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा था।
पुलिस महानिदेशक और ADGP ने लिया घटनास्थल का जायजा
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन और एडीजीपी आनंद जैन ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस बीच, आतंकी हमले में बलिदान हुए जेसीओ समेत पांचों सैनिकों के पार्थिव शरीर हेलीकाप्टर से पठानकोट भेजे गए। हमले में घायल पांच जवानों को भी पठानकोट में सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आतंकियों ने कठुआ की बिलावर तहसील के बदनोता में सोमवार को हमला किया था। इसके बाद आतंकी भाग निकले थे। यह क्षेत्र ऊधमपुर के बसंतगढ़ से सटा हुआ है, वहां भी पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियां बढ़ीं हैं। इसलिए सेना व अन्य सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान का दायरा पूरे क्षेत्र में बढ़ा दिया है।
सेना के अधिकारियों के साथ अहम बैठक
इस बीच, पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने एडीजीपी आनंद जैन व एडीजीपी (कानून व्यवस्था) विजय कुमार ने पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं, तलाशी अभियान को अंधेरा होने के कारण अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
(Input From ANI)
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।