Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर , मुठभेड़ में 2 जवान शहीद , 4 आतंकवादी भी ढेर
Kulgam Encounter: खबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से है जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो इलाकों में मुठभेड़ शुरू हुई । इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में आज दो जवान शहीद हो गए। शनिवार (6 जुलाई) की सुबह से सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। सुबह मोदेरगाम गांव से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था।
दरअसल, कुलगाम जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। ड्रोन फुटेज में भीषण गोलीबारी में मारे गए चार आतंकवादियों के शव दिखाई दे रहे हैं। कार्रवाई में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं । सेना के अधिकारियों ने कहा ऑपरेशन अभी भी जारी है। फिलहाल मृतक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, मोदेरगाम गांव में एक घर को लक्ष्य बनाकर सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा हमला किया। सेना के गांव में पहुंचते ही स्थिति बिगड़ गई और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तेजी से घेराबंदी की गई। शुरुआती गोलीबारी में एक सैनिक शहीद और एक सैनिक घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। भारी गोलीबारी के कारण आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। सुरक्षाबलों को संदेह है कि मुठभेड़ स्थल पर दो और आतंकवादी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। बीते एक महीने (जून से 6 जुलाई तक) में सुरक्षाबल 10 आतंकियों का खात्मा कर चुके हैं। इनमें डोडा में 11-12 जून लगातार दो दिन दो हमले करने वाले आतंकी और उरी में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का एनकाउंटर शामिल है।