श्रीनगर लोकसभा सीट पर शुरू हुए मतदान, 370 हटने के बाद डाले जा रहे पहली बार वोट
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग शुरू। बता दें, जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीट श्रीनगर में भी मतदान शुरू हो गया है। कश्मीर घाटी में सबसे पहले इसी संसदीय सीट पर मतदान होने जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें 2019 में धारा 370 हटने के बाद यह पहली बार वोट डाले जा रहे हैं। श्रीनगर सीट में 17.43 लाख मतदाता है, जिसमें 8,73,426 पुरुष, 870368 महिलाएं और 53 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं जो प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।ॉ
Highlights
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग शुरू
- 370 हटने के बाद यह पहली बार चुनाव
- श्रीनगर सीट में 17.43 लाख मतदाता है
श्रीनगर में शुरू हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव में कश्मीर घाटी में सबसे पहले इसी संसदीय क्षेत्र में आज मतदान शुरू हो गया है, जिसमें 17.24 लाख मतदाता 24 उम्मीदवारों के भाग्य का तय करेंगे। इन मतदाताओं में 52,100 कश्मीरी हिंदू वोटर भी हैं। साल 2014 के संसदीय चुनाव में श्रीनगर सीट पर 25.19 और 2019 में 15.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2017 में श्रीनगर संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में सिर्फ 7.12 प्रतिशत मतदान हुआ था।
भारी संख्या में वोट डालने पहुंचे लोग
श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 17.43 लाख मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला है। श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जिला बडगाम में ओमपोरा चाडुरा में मतदान करने मतदाताओं की कतार पहुंची। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए घरों से निकल रहे हैं।
बडगाम में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान
बडगाम के जीएमएस हांजी गुंड मतदान केंद्र और बूथ संख्या 60 पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी, पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा और अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर के बीच टक्कर है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।