Srinagar: श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह, गुज्जर बकरवाल, पहाड़ी और सिख प्रतिनिधिमंडलों से की बातचीत
Amit Shah Srinagar Visit: भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 मई यानी गुरुवार शाम को को दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। इसके बाद वे श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी जोन चश्मा शाही स्थित नेहरू गेस्ट हाउस जाएंगे। इस दौरान वह सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।
गृह मंत्री श्रीनगर के एक होटल पहुंचे, जहां उनका जम्मू-कश्मीर में शेष दो चरणों के चुनाव से पहले स्थानीय बीजेपी नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। केंद्रीय गृह मंत्री श्रीनगर में एक रात रूकने के बाद अगले दिन शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली रवाना होंगे।बारामुला और अनंतनाग-राजोरी संसदीय सीटों पर क्रमशः 20 मई और 25 मई को मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को श्रीनगर आ रहे हैं। यह दो ऐसी सीटें हैं, जहां गुज्जर और बकरवालों की बड़ी संख्या है।
हालांकि, भाजपा ने कश्मीर की तीनों सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। गृहमंत्री शाह शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी जोन चश्मा शाही स्थित नेहरू गेस्ट हाउस जाएंगे। गृह मंत्री गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी, सिविल सोसायटी, ट्रेडर्स, पार्टी डेलिगेशन, सिख डेलिगेशन से भी मुलाकात करेंगे। ऐसे दस से अधिक प्रतिनिधिमंडल हैं, जिनके मिलने का प्लान तय किया गया है।
एसटी कैटेगरी में शामिल करने के लिए दिया धन्यवाद
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले एक समुदाय के प्रतिनिधि ने कहा, "आज हम केवल उन्हें (अमित शाह को) एसटी कैटेगरी में शामिल करने के लिए धन्यवाद देने के लिए यहां आए हैं। गुज्जर, सिख और पहाड़ी प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आए हैं। हम एक परिवार की तरह मिले जो भी हो गृह मंत्री या बीजेपी जो वादा करती है, वह 100 फीसदी पूरा होता है। सबका साथ, सबका विकास वास्तव में हुआ है।"
'गृह मंत्री ने हम पर एहसान किया'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुज्जर बकरवाल, पहाड़ी और सिख प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। पहाड़ी समुदाय के एक प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान ने कहा, "उन्होंने (बीजेपी) हमें एसटी श्रेणी में शामिल किया और हम पर एहसान किया और बदले में हम भी उन पर एहसान करेंगे। पहाड़ी लोगों के लिए जो कुछ भी आता था, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी खाती थी. सिख, पहाड़ी, गुज्जर और कश्मीरी समुदाय (अमित शाह) से मिलने आए हैं। "