Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jammu and Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया

बारामूला में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

01:32 AM Feb 06, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

बारामूला में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर के एक इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर के अंगनपथरी वन क्षेत्र में एक खोखले देवदार के पेड़ से हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया। इसमें 3 एके-47 राइफल, 11 मैगजीन, 292 गोलियां, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), 9 यूबीजीएल ग्रेनेड और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

Advertisement

सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले हथियार

यह बरामदगी बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौराल दोपहर लगभग 1.15 बजे की गई। इन हथियारों को कंबल में लपेटा गया था। इस बरामदगी के बाद पुलिस ने बनियार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे उरी सेक्टर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने खुफिया सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसमें बताया गया था कि बारामूला के जंगलों में आतंकियों ने हथियारों का जखीरा छिपा रखा है।

एके-47 समेत गोला-बारूद बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को दोपहर के करीब 1:15 बजे सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध स्थान मिला, जहां एक खोखले देवदार के पेड़ में हथियार छिपाए गए थे। सुरक्षाबलों ने इसे हथियारों के जखीरे को तुरंत जब्त कर लिया और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी रखा। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रखी थी। हालांकि, सुरक्षाबलों ने समय रहते बरामदगी कर आतंकियों की योजना को नाकाम कर दिया।

Advertisement
Next Article