Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू -कश्मीर : पुंछ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,11 लोगों की मौत, 27 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक मिनी बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

11:48 AM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक मिनी बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक मिनी बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।अधिकारियों ने यह जानकारी दी, हादसा उस समय हुआ जब पुंछ जिले के सवजियान नाले में एक मिनी बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और खाई में जा गिरी।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी, उसके बाद ही बचाव  अभियान शुरू हो गया। हादसे में घायल यात्रियों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। 
Advertisement
संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि बस से करीब 36 यात्री सफर कर रहे थे ,और यह गली मैदान से पुंछ की तरफ जा रही थी। हालांकि, सावजियान के सीमावर्ती इलाके में बरारी नाले के पास बस हादसे की शिकार हो गई। सेना, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है।जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 11लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए।
 मनोज सिन्हा ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया 
 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।उन्होंने ट्वीट किया, “पुंछ के सावजियान में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।”

Advertisement
Next Article