Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: वंदे भारत एक्सप्रेस से पर्यटन और व्यापार में बढ़ोतरी की उम्मीद

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वंदे भारत का उद्घाटन

07:20 AM Jun 05, 2025 IST | IANS

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वंदे भारत का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। इससे पर्यटन और व्यापार में वृद्धि की उम्मीद है। ट्रेन यात्रा का समय 2 घंटे होगा, जो पहले 6-7 घंटे था। स्थानीय लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण मान रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को माता वैष्णो देवी, कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की हरी झंडी दिखाएंगे। कटरा के स्थानीय नागरिकों में वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की बेहद खुशी है और वे इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ट्रेन का उद्घाटन अप्रैल में होना था लेकिन खराब मौसम और पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से 6 जून को हो रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस से कटरा से श्रीनगर 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। बस से यह दूरी पहले 6 से 7 घंटे में पूरी की जाती थी। स्थानीय नागरिकों ने केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर को दिए पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए जमकर प्रशंसा की है और इसे पर्यटन, व्यापार और रोजगार की दृष्टि से बेहद अहम बताया है। कटरा के रहने वाले निखिल जंबाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “हम कटरा से श्रीनगर तक रेल का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री का दिल से स्वागत करते हैं। कटरा-श्रीनगर के बीच रेल सेवा शुरू होने से कटरा को बहुत फायदा होगा। कटरा का आर्थिक विकास होगा और अब श्रीनगर हम कम समय में पहुंच पाएंगे।”

जनवरी में कश्मीर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

एक स्थानीय नागरिक ने कहा, “कश्मीर तक ट्रेन का जो सपना सालों से लोग संजोए हुए थे। 6 जून को वो सपना पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ट्रेन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। पर्यटन और रोजगार के दृष्टिकोण से यह बेहद अहम कदम है। दिल्ली की रहने वाली नमीता ने कहा,”मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जम्मू से कश्मीर के लिए ट्रेन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। अब हम कश्मीर अच्छे से घूम सकते हैं।”

डोडा जिले के रहने वाले और कटरा, वैष्णो देवी में पिछले 14 साल से व्यापार करने वाले अजीत सिंह ने कहा,”बहुत खुशी की बात है कि 6 जून को प्रधानमंत्री ट्रेन का उद्घाटन करने कटरा आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। हम पहले बस से कश्मीर जाते थे। इस दौरान हमें लैंड स्लाइड की समस्या का सामना करना पड़ता था। अब ये दिक्कत नहीं आएगी।”

Advertisement
Advertisement
Next Article