Jammu and Kashmir: रियासी में वाहन खाई में गिरा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
घायलों को रियासी में स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक वाहन गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान गुलाम मोहिउद्दीन, मंजूर अहमद, बशीर अहमद और 10 वर्ष की उल्फत जान के रूप में हुई है।
जम्मू-कश्मीर में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां रियासी में वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों के उपचार के लिए उन्हें जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर : कठुआ में तीन लापता लोगों के शव बरामद, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया शोक
कैसे हुआ हादसा ?
जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक ने गंजोटे इलाके पर वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन में 6 लोग सवार थे। इस हादसे में पहले तीन लोगों की मौत हुई थी और तीन लोग घायल थे। घायलों को उपचार के लिए रियासी के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक की उपचार के दौरान मौत हो गई और दो घायलों का उपचार जारी है।
मृतकों की पहचान
जम्मू-कश्मीर में हुए सड़क हादसे में मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में गुलाम मोहिउद्दीन, मंजूर अहमद, बशीर अहमद और 10 वर्ष की उल्फत जान की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह सभी जम्मू-कश्मीर में माहौर तहसील के रहने वाले है।