Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वंदे भारत ट्रेन से जम्मू-कश्मीर तरक्की की ओर बढ़ेगा: निर्मल सिंह

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई

07:34 AM Jun 07, 2025 IST | IANS

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में अंजी ब्रिज और चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता निर्मल सिंह ने PM मोदी का आभार जताया। हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं कि उन्होंने मां वैष्णो देवी के स्थान से देश के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन किया। ट्रेन के चलने से आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर नई तरक्की की ओर बढ़ता हुआ नजर आएगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर को हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दिए जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता निर्मल सिंह ने उनका आभार जताया। भाजपा नेता निर्मल सिंह ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं कि उन्होंने मां वैष्णो देवी के स्थान से देश के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को यह समर्पित किया। यह ट्रेन यहां के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। इस ट्रेन के चलने से आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर नई तरक्की की ओर बढ़ता हुआ नजर आएगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। सिंह ने कहा, “पीएम मोदी बड़े फैसले लेने और एक दृढ़ शक्ति वाले शक्तिशाली नेता हैं। उन्होंने जो भी कहा, उसे करके दिखाया। चाहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को खत्म करने की बात हो या योजनाओं की राशि बढ़ाने की बात हो।

PM मोदी ने दिखाई वंदे भारत को हरी झंडी, J&K की रेल कनेक्टिविटी में मील का पत्थर

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे। यहां उन्होंने कश्मीर के लोगों को 46 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं देने की बात की।पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में अंजी ब्रिज और चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर की घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है – कश्मीर से कन्याकुमारी तक। यह अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी हकीकत बन गया है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू-कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है।”

Advertisement
Advertisement
Next Article