India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

अल-बद्र से जुड़ा हाइब्रिड आतंकी श्रीनगर में पकड़ा गया, गोला-बारूद के साथ हथियार किए गए बरामद

11:52 AM Jul 30, 2023 IST
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे अल बद्र संगठन के एक ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वे होते हैं जो हमलों को अंजाम देने के बाद फिर से अपने नियमित जीवन में लौट जाते हैं। 
आतंकी मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम 
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने एक हाइब्रिड आतंकी को पकड़कर बड़ी घटना आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि 29 जुलाई को शहर के बटमालू इलाके से प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र से जुड़े आतंकी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आतंकी की पहचान अरफत यूसुफ के रूप में हुई है, जो पुलवामा के राजपुरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल, 20 राउंड जिंदा गोलियां और 2 मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने अरफत यूसुफ को गिरफ्तार किया.
बता दें प्रारंभिक जांच से ये पता चला 
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यूसुफ दक्षिण कश्मीर रेंज में आतंकी गतिविधियों में शामिल था और नापाक मंसूबों के साथ श्रीनगर आया था। पुलिस उस पर नजर रखे हुए थी, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकी के खिलाफ बटमालू पुलिस स्टेशन में यूएपीए समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया है कि जांच की जा रही है। 
आतंकियों से जुड़े पोस्टर चिपकाने में भी शामिल था आरोपी 
पुलिस ने बयान में बताया कि वह सुरक्षा बलों पर दो बार- पहले राजपोरा में सीआरपीएफ वाहन और फिर राजपोरा पुलवामा के हवल में सीआरपीएफ/आरआर कैंप पर- ग्रेनेड फेंकने में शामिल था। यूसुफ इसी साल मार्च में आतंकियों से जुड़े पोस्टर चिपकाने में भी शामिल था। उसके खिलाफ पहले से ही कई आतंकी अपराध के मामले दर्ज हैं। 
Advertisement
Next Article