कश्मीर में जवान से गलती से चली लोडेड गन, एक अधिकारी घायल, एक की गई जान, मामले की जांच शुरु
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के जवान के 14 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप में फायरिंग हुई है, बताया यहां जा रहा है कि एक जवान से गलती से उसकी लोडेड बंदूक हाथ से छूट गई, इस घटना में एक और अधिकारी की घायल होने की खबर है, जिस जवान की बंदूक से फायरिंग हुई है, उसे हिरासत में ले लिया गया है, जम्मू कश्मीर पुलिस सूत्र ने बताया है कि उसके खिलाफ कानून नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पूरी घटना में क्या हुआ था जानिए
सूत्र ने बताया है कि 14 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में लोडेड बंदूकों के साथ कई जवान तैनात थे, तभी एक जवान से गलती से उसकी बंदूक नीचे गिर गई, उसने उसे रोकना चाहा, तभी अचानक फायरिंग हो गई, दो जवानों को गोली लग गई है, दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक जवान ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
एक्सीडेंटल फायरिंग होने पर उठ रहे है सवाल
इस बीच 14 नंबर राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में एक्सीडेंटल फायरिंग से एक और जवान की शहादत से सवाल खड़े होने लगे हैं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैंप के अंदर अन्य जवानों से पूछताछ हो रही है, ताकि इतनी बड़ी घटना कैसे हुई जिसकी जांच की जा रही है, जिस बंदूक से फायरिंग हुई है उसे भी जांच के दायरे में रखा गया है।