Jammu & Kashmir से Article-370 हटाए जाने की 5वीं वर्षगांठ पर अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 (ए) को निरस्त हुए सोमवार को पांच साल पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है।
Highlights
- Jammu & Kashmir से Article-370 हटाए जाने के पांच साल पुरे
- 5वीं वर्षगांठ पर अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया
- Jammu & Kashmir और लद्दाख में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत
Jammu & Kashmir से Article-370 हटाए जाने के पांच साल पुरे
गृह अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्टिकल 370 और 35 (ए) को ऐतिहासिक रूप से निरस्त किए जाने के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस परिवर्तनकारी निर्णय ने जम्मू-कश्मीर(Jammu & Kashmir) और लद्दाख में वंचित वर्गों के सशक्तीकरण के एक नए युग की शुरुआत की है और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत किया है।
Today marks five years since the historic abrogation of #Article370 and 35A under PM Shri @narendramodi Ji’s leadership. This transformative decision has ushered in a new era of empowerment for marginalized sections and strengthened grassroots democracy in Jammu and Kashmir and…
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2024
अमित शाह ने 5वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
अमित शाह ने आहे लिखा कि क्षेत्र के युवाओं ने सामाजिक-आर्थिक विकास और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाया है, जिससे मोदी सरकार के शांति और व्यापक विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है।'' उन्होंने आगे लिखा, ''हम इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं और क्षेत्र की आकांक्षाओं और परिवर्तनकारी प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।''
पीएम मोदी ने भी एक्स पर ट्वीट कर 5वीं वर्षगांठ पर मनाया जश्न
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने घाटी से आर्टिकल 370 हटाए जाने के पांच साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर खास बात लिखी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज हम 5 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जब भारत की संसद ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त करने का फैसला लिया था, जो हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण था। यह जम्मू-कश्मीर(Jammu & Kashmir) और लद्दाख में प्रगति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत थी।"
Today we mark 5 years since the Parliament of India decided to abrogate Articles 370 and 35(A), a watershed moment in our nation's history. It was the start of a new era of progress and prosperity in Jammu and Kashmir, and Ladakh. It meant that the Constitution of India was…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2024
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने घाटी से आर्टिकल 370 हटा दिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।