Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jammu and Kashmir : खाई में गिरी बस, 3 CRPF जवानों की मौत, 15 घायल

12:05 PM Aug 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा हुआ है। सीआरपीएफ से भरी बस खाई में गिर गई है। 200 फीट गहरी खाई में यह हादसा हुआ है। हादसे में 3 जवान शहीद हो गए। 15 से अधिक जवान घायल हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य शुरू है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

मनोज सिन्हा बोले उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट किया, "उधमपुर के पास एक दुर्घटना में CRPF कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।"

 

Jammu and Kashmir: कब हुआ यह हादसा?

Advertisement
Jammu and Kashmir

बता दें कि बस में 18 CRPF के जवान सवार थे। आज गुरुवार, सुबह लगभग 10:30 बजे यह घटना हुई है। बस जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान बस खाई में गिर गई। सभी घायलों को उधमपुर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा गहरा दुःख हुआ

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उधमपुर के कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कुछ जवानों के बलिदान की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रही हैं और मुझे लगातार सूचित कर रही हैं। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।

ये भी पढ़ें :August 7 School Holiday: सात अगस्त तक इन स्कूलों को बंद रखने का आदेश, जानें क्या है पूरा माजरा

Advertisement
Next Article