Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jammu-Kashmir: सैफुल्लाह मीर की टिप्पणी पर BJP और नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों में बहस

सैफुल्लाह मीर का बयान POK की दूसरी तरफ बुनियादी ढांचा बेहतर

05:54 AM Mar 05, 2025 IST | IANS

सैफुल्लाह मीर का बयान POK की दूसरी तरफ बुनियादी ढांचा बेहतर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सोमवार और मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद हंगामा देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सैफुल्लाह मीर की टिप्पणी पर हंगामा हो गया। अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने कहा कि नियंत्रण रेखा (पीओके) की दूसरी तरफ बुनियादी ढांचा बेहतर है। जिसके बाद विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली।

Jammu-Kashmir: लेफ्टिनेंट गवर्नर ने की छह वर्षीय Influencer माहिरा टंडन से की मुलाकात

नेशनल कांफ्रेंस के विधायक सैफुल्लाह मीर के बयान पर विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। जैसे ही नेशनल कांफ्रेंस के विधायक सैफुल्लाह मीर ने पाकिस्तान की तारीफ की, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनका बचाव किया। ऐसा लगता है कि ऐसे शब्द उनके डीएनए में समाहित हैं और उनके प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पीडीपी नेता वहीद पारा के अमरनाथ यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर सुनील शर्मा ने प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि वहीद पारा की नींव अलगाववाद में निहित है। अगर आप वहीद पारा के इतिहास को देखें, तो उसमें अलगाववाद, आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रति उनका प्रेम झलकता है। ऐसे व्यक्ति को यहां कैसे रोका जा सकता है? जिस तरह से वह अमरनाथ यात्रा पर टिप्पणी कर रहे हैं, मेरा मानना है कि उन्हें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए।

वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है।

पीडीपी नेता के आरोप पर पलटवार करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती कुछ भी कह सकती हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पतन के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं। जब वह मुख्यमंत्री थीं, तो राज्य का विनाश उनकी वजह से हुआ। अगर जम्मू-कश्मीर का विभाजन हुआ या इसका दर्जा बदला, तो इसके लिए वही जिम्मेदार हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सोमवार और मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद हंगामा देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement
Next Article