For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश के 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मार गिराए है।

09:06 AM Sep 01, 2022 IST | Desk Team

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मार गिराए है।

jammu  amp  kashmir  सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़  जैश के 2 आतंकी ढेर
 जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रात भर चली मुठभेड़ में सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मार गिराए है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
वही, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू करने के बाद बुधवार रात सोपोर शहर के बोमई इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में एक आम नागरिक भी घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि दोनों आम नागरिकों पर हमले की साजिश रच रहे थे।
आम नागरिकों पर हमला करने की हो रही थी साजिश 
हालांकि, कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के मारे गए आतंकवादियों की पहचान सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के रूप में हुई है। आतंकवादी रफी पर इससे पहले दो बार पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे। सूचना के अनुसार वे सोपोर क्षेत्र में आम नागरिकों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×