जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
NULL
कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में रविवार सुबह सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। यह आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है, बहरहाल दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है।
रविवार की सुबह आर्मी की 9 पैरा, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस एसओजी ने आतंकियों ने हाजिन के अनवां इलाके में आतंकियों को घेर लिया। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इलाके में लश्कर के दो आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, दूसरे आतंकी के साथ मुठभेड़ जारी है।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 14 अक्टूबर को एनकाउंटर हुआ था। उसमें वसीम शाह और नशीर नाम के दो आतंकी मार गिराए गए थे। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे। लश्कर कमांडर वसीम शाह को कश्मीर का ‘ओसामा’ भी कहा जाता था।