Jammu-Kashmir: लेफ्टिनेंट गवर्नर ने की छह वर्षीय Influencer माहिरा टंडन से की मुलाकात
माहिरा ने शानदार प्रदर्शन करअपनी विशेष पहचान बनाई
01:37 AM Mar 05, 2025 IST | IANS
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जम्मू की युवा इन्फ्लुएंसर बेबी माहिरा टंडन से मुलाकात की। माहिरा ने विभिन्न डांस और टैलेंट-हंट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
Jammu-Kashmir: शोपियां में दुकानों और घरों में लगी भीषण आग
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने माहिरा को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इन्फ्लुएंसर बेबी माहिरा टंडन और मनोज सिन्हा के बीच यह मुलाकात राजभवन में हुई।
बता दें कि इन्फ्लुएंसर माहिरा टंडन की उम्र महज छह साल है। अपनी कला और मेहनत के दम पर वह एक सशक्त इन्फ्लुएंसर हैं।
Advertisement
Advertisement