उमर अब्दुल्ला से जम्मू कश्मीर के वार्ताकार ने की मुलाकात
NULL
जम्मू & कश्मीर पर केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा ने राज्य में हालात पर चर्चा के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास पर आज उनसे मुलाकात की।
राज्य के पांच दिवसीय दौरे पर आये शर्मा ने दक्षिण कश्मीर की कुलगाम विधानसभा सीट से विधायक माकपा नेता एम वाई तारिगामी से भी मुलाकात की। बैठक के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि हमने राज्य में मौजूदा स्थिति और जो कदम उठाए जा सकते हैं, उनके बारे में भी चर्चा की जिससे राज्य का उनका दौरा और अर्थपूर्ण बन सके।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मामा और सथारूढ़ पीडीपी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी आज दोपहर में शर्मा से मुलाकात करेंगे। खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक शर्मा तीन दिन से घाटी में हैं। वह कल जम्मू के दौरे पर जाएंगे जहां वह राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री और विभिन्न प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।
स्थायी शांति के एक ताजा प्रयास के तहत केंद्र ने 23 अक्तूबर को शर्मा को केंद, का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है।