देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir): एनआईए ने शनिवार को श्रीनगर के विभिन्न जगहों पर तलाशी ली। इस दौरान जम्मू तक 15 जगहों पर प्रतिबंधित जमाते इस्लामी के नेताओं के ठिकानों समेत इनसे संबंधित संगठनों के कार्यालयों की भी तलाशी ली। वहीं, जांच एजेंसी ने एक इमाम और एक स्कूल के प्रबंधक के साथ ही चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। बता दें कि ये जांच एनआईए ने शनिवार को श्रीनगर से लेकर जम्मू तक 15 जगहों पर प्रतिबंधित जमाते इस्लामी के नेताओं के ठिकानों समेत कई जगहों पर तलाशी ली।
Highlights:
जांच के दौरान एनआईए ने 20 लाख रुपये की नकदी, मोबाइल फोन व सिमकार्ड, लैपटाप और वित्तीय लेनदेन से संबंधित कुछ दस्तावेज के साथ ही बैंक पासबुक व अचल संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद की है।
एनआईए के अधिकारियों ने जांच के बाद बताया कि शनिवार को श्रीनगर में पांच, बड़गाम में तीन, कुलगाम में दो, अनंतनाग में एक और जम्मू में चार जगहों पर तलाशी ली गई है। हालांकि, इस जगह पर एनआईए ने उन लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, जिनके ठिकानों की तलाशी ली गई। अब देखना होगा कि क्या होता है।